
दिनारा (रोहतास) बिहार नगर पंचायत निर्वाचन 2022 के दूसरे चरण में होने वाले मतदान हेतु नामांकन पत्र दाखिल करने कार्य चरम पर पहुंच गया है। नामांकन पत्र दाखिल करने के छठवें दिन बुधवार को दिनारा नगर पंचायत में अभ्यर्थियों द्वारा नामांकन पत्र दाखिल करने का कार्य जारी रहा। नगर पंचायत निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पंचायत राज पदाधिकारी अमरेंद्र कुमार ने बताया कि 4 मुख्य पार्षद, 3 उपमुख्य पार्षद एवं 8 पार्षद पद हेतु नामांकन पत्र दाखिल किया गया। जिसमें मुख्य पार्षद पद हेतु श्रेया कुमारी, सावित्री देवी, सुमन देवी, ममता कुमारी एवं उपमुख्य पार्षद पद हेतु दिब्य प्रकाश सिंह, अनिल प्रताप सिंह, मुन्ना सिंह ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। उन्होंने बताया कि अबतक कुल 38 अभ्यर्थियों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल कर लिया है।वहीं 89 अभ्यर्थियों द्वारा नामांकन रसीद कटाई गई है। इस अवसर सहायक निर्वाचन पदाधिकारी सह प्रखंड बिकास पदाधिकारी प्रदीप कुमार एवं प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी रोहित राज भी मौजूद रहे।