
करगहर (रोहतास) पुलिस अधीक्षक रोहतास आशीष भारती के निर्देशानुसार जिले में अवैध शराब का सेवन तथा बिक्री एवं सेवन करने वाले शराब माफियाओं को पुलिस द्वारा दबोचा जा रहा है। सदाम हुसैन उम्र 25 वर्ष पिता छेदी सुलेमानी हुसैन ग्राम इस्लामपुर थाना करगहर जिला रोहतास और नौशाद आलम उम्र 21 वर्ष पिता हफिज मियां ग्राम अतिमी थाना नवानगर जिला बक्सर को करगहर बाजार से धर दबोचा। ये लोग बेखौफ होकर दिनदहाड़े शराब सेवन कर खुलेयाम घुम रहे थे। शराब माफियाओं पर मध निषेध अधिनियम के तहत मुकदमा कर जेल भेजा गया।