
डेहरी. उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, डालमियानगर के सभाकक्ष में नगर पालिका आम निर्वाचन के लिए सभी सेक्टर पदाधिकारी, वज्रगृह कोषांग, सीलिंग कोषांग एवं ईवीएम कोषांग के पदाधिकारियों एवं कर्मियों के साथ एक समीक्षात्मक बैठक की गई. इस दौरान सभी संबंधित पदाधिकारियों एवं कर्मियों को कार्य एवं दायित्व के बारे में एक विस्तृत जानकारी दी गई। बैठक में अवर निर्वाचन पदाधिकारी डिहरी, प्रखंड विकास पदाधिकारी डिहरी, प्रखंड विकास पदाधिकारी अकोढ़ी गोला आदि शामिल थे।