
संवाददाता, डेहरी-ऑन-सोन (रोहतास)। डेहरी डालमियानगर दीपावली का त्योहार काफी धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान लोगों ने जमकर आतिशबाजी की। शाम से ही घरों और दुकानों में पुजा अर्चना जारी रही। विध्न विनाशक गणेश जी और माता लक्ष्मी की लोगों ने पुजा की। ब्राह्मणों की खोज पूरे शाम तक जारी रही। बच्चों और युवाओं ने पटाखें छोड़े। इस बार बाजार में पहले से ज्यादा चहलकदमी देखी गई। बाजार में खरीदारी होने से व्यापारियों ने भी राहत की सांस ली। मिठाई दुकानों पर भी काफी भीड़ उमड़ी रही। देशी घी के लड्डू की सबसे ज्यादा डिमांड रही। कामधेनू स्वीट्स के प्रबंधक अरुण गुप्ता ने बताया कि गिफ्ट पैक कराने वाले लोग भी बड़ी संख्या में पहुंचे।
सोशल मीडिया पर की गई अपील का भी दिखा असर
सोशल मीडिया पर दिए खरीदने की अपील का असर इस बार देखने को मिला। कुम्हारों के पास दिए, भगवान गणेश और लक्ष्मी की मूर्ति खरीदने के लिए लोग पहुंचे। युवाओं ने इस तरह पोस्टर जमकर शेयर किया। जिसका सकारात्मक प्रभाव देखने को मिला।
पुजा करने वाले ब्राह्मणों की रही डिमांड
देर रात तक पुजा पाठ कराने वाले ब्राह्णणों की खोज जारी रही। इस बार पंडित जी को यजमान के लिए टाइम निकालने में काफी मुश्किल का सामना करना पड़ा। मुहुर्त खत्म होने से पहले देर रात तक प्रतिष्ठानों में पुजा पाठ किया गया।