
संवाददाता, अकोढ़ीगोला (रोहतास)। संस्कार भारती कान्वेंट स्कूल, अकोढ़ी गोला के द्वारा छठ पूजा के मौके पर शनिवार को अकोढ़ी गोला पुल के पास शिव घाट पर स्थानीय व्रतियों को साड़ी का वितरण किया गया। इस दौरान विद्यालय के संस्थापक अमित मिश्रा ने कहा कि लोक आस्था के महापर्व के मौके पर समाज के वंचित तबकों के लिए इस तरह का कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम के आयोजन से आम लोगों के सरोकार और हित का प्रयास किया जा रहा है। इस दौरान विद्यालय के प्राचार्य प्रभात कुमार, सह प्राचार्य नागेंद्र जी, शिक्षक अजीत जी, भानु जी, सुरेंद्र जी, प्राण जी, अरविंद, सौरव, रंजीत, गौरव, मुकेश, पंकज पांडे, आशु, शशि भूषण, चंदन, संजय के अलावा शिक्षकेत्तर कर्मचारी और बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद थे।