
डेहरी-ऑन-सोन (रोहतास)। डेहरी के मध्य विद्यालय शिवगंज में पदस्थापित शिक्षक गोपाल जी प्रसाद का नारायण मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में गुरुवार देर रात को इलाज के दौरान निधन हो गया। विगत तीन दिन पूर्व एक अज्ञात वाहन की चपेट में आने से वे गंभीर रुप से घायल थे। परिजनों के अनुसार, उनकी स्थिति गंभीर थी। उनके निधन पर पूर्व विधायक सत्यनारायण सिंह, निवर्तमान मुख्य पार्षद विशाखा सिंह, संजीत सिंह, प्राथमिक शिक्षक संघ के नेता अखिलेश्वर प्रसाद, शिवगंज विद्यालय के प्राचार्य संजय कुमार, समाजसेवी हरेंद्र मिश्रा, रजनीकांत तिवारी सहित अन्य ने शोक संवेदना प्रकट की है।
स्पीड पर नहीं लग रही लगाम, दुर्घटनाओं का सिलसिला जारी
डेहरी डालमियानगर के शहरी इलाकों के अलावा पूरे अनुमंडल क्षेत्र में गाड़ियों की स्पीड पर लगाम नहीं लगने का खामियाजा लोगों को भुगतना पड़ रहा है। पिछले दिनों लगातार सड़क दुर्घटना में बढ़ोतरी हुई है। शहर के गुजरने वाले दो राष्ट्रीय राजमार्ग के अलावा मुख्य सड़कों पर बेलगाम स्पीड औऱ चार पाहिया वाहनों की संख्या में वृद्धि ने समस्या को बढाया है। बालू की ढुलाई औऱ वाहनों के खराब होने के कारण ट्रैफिक व्यव्था पर लगाम लगाने में समस्या हो रही है।