
डेहरी के एक निजी होटल से बुधवार को मतदाता जोड़ो अभियान की शुरुआत की गई। मुख्य अतिथि के तौर पर अंसारी महापंचायत के संयोजक वसीम नैयर अंसारी मौजूद थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता चेयरमैन प्रत्याशी मुजीबुल बक अंसारी ने की। जबकि मंच संचालन अंसार कॉन्फ्रेंस के जनरल सेक्रेटी जावेद अनवर अंसारी ने की। इस दौरान गया स्नातक क्षेत्र के लोकप्रिय प्रत्याशी धीरेंद्र कुमार उर्फ धीरू शर्मा के समर्थन का ऐलान किया गया। मुख्य अतिथि वसीम नैयर अंसारी ने कहा कि फरवरी माह में पसमांदा समाज जोड़ो यात्रा की शुरुआत की जाएगी। शुरुआत अंसारी साहेब की नगरी से होगी। समापन महात्मा गांधी के आंदोलन स्थली चंपारण में होगी। इस यात्रा के माध्यम से स्वतंत्रता सेनानी और पसमांदा समाज के नायकों को याद किया जाएगा। ताकि समाजाकि और राजनीति हिस्सेदारी की लड़ाई को मजबूत कियाजा सके। कार्यक्रम के दौरान धीरेंद्र शर्मा ने कहा कि बेरोजगारी की लड़ाई काफी मजबूती से लड़नी है। जिसके लिए वो मैदान में हैं। उन्होंने बेरोजगारी भत्ता के लिए लड़ाई लड़ने और पैदल यात्रा करेंगे। इस मौके पीर मोहम्मद, एकराम अंसारी, राम प्रवेश पासवान, राजू अंसारी, लल्लू चौधरी, महमूद आलम, खुशीर्द अख्तर सहित दर्जनों की संख्या में आम लोग और राजनीतिक दलों के कार्यकर्ता मौजूद थे।