संवाददाता, रोहतास . डालमिया भारत फाउंडेशन, डालमिया सीमेंट (भारत) लिमिटेड, रोहतास सीमेंट वर्क्स की ओर से पांच दिव्यांग जनों को ट्राई साइकिल का वितरण किया गया। इसके पूर्व कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन सुरभि क्लब अध्यक्ष सुश्री प्रियंका बाहेती एवम् संजय झा प्लांट एच आर ने हितग्राहियों के घर एवम् ग्राम पंचायत में जाकर हरी झंडी दिखाकर पुर्द किया। उल्लेखनीय है कि 5 लाभार्थियों को ट्राई साइकिल प्रदान किया गया है। ट्राइसाइकिल का वितरण लाभार्थियों के घर जाकर प्रियंका बाहेती, संजय झा एवम् डालमिया भारत फाउंडेशन की टीम द्वारा किया गया है। शीला कुमारी पिता मुंशी पासवान को ग्राम लबुरा में उनके घर जाकर ट्राइसाइकिल दी गई, इसी तरह ग्राम पंचायत बंजारी में आशा कुमारी एवम् इरफान अंसारी को ग्राम बकनौरा में मुस्तकीम अंसारी को एवम् सुंदर्गंज में शंकर को ट्राइसाइकिल वितरित की गई।
रोहतास सीमेंट वर्क्स के यूनिट हेड लोकेश कुमार बाहेती ने शुभकामनाएं दी और उन्होंने कहा कि सामाजिक विकाश के लिए हर संभव कदम डालमिया सीमेंट प्लांट के द्वारा समय समय पर उठाए जाएंगे, उन्होंने यह भी कहा कि हम समाज के सभी वर्गों के हित के लिए निरंतर कदम उठा रहे है और यह आगे भी जारी रहेगा।
सुरभि क्लब की अध्यक्ष प्रियंका बाहेती ने सभी लाभार्थियों को शुभकामनएं दी और विगत दिनों में डालमिया भारत फाउंडेशन द्वारा किए जा रहे कार्यों गतिविधियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी और ग्राम पंचायत मुखिया अली हसन से भी अपील किया की सबकी योजना सबका विकाश योजना के तहत ग्राम पंचायत के विकाश के लिए योजना यदि बनाई जाए तो ग्राम पंचायत के सभी अधूरे कार्य पूरे कराए जा सकते हैं. साथ ही उन्होंने वहां पर उपस्थित सभी ग्राम वासियों से भी अपील किया की इस योजना के प्लैनिंग में सभी लोग सहभागिता के साथ मीटिंग करें तथा ग्राम विकाश योजना तैयार करें जिससे ग्राम विकाश करने में मुखिया की भूमिका निखर सके।
इस अवसर पर उन्होंने लाभार्थियों से ट्राइसाइकिल के उपयोग एवम् इसकी सार्थकता पर बातचीत की। संजय झा प्लांट एच आर रोहतास सीमेंट वर्क्स ने सभी लाभार्थियों को शुभकामनाएं दी और कहा कि डालमिया सीमेंट भारत लिमिटेड के सामाजिक शाखा द्वारा लगातार समाज के विकाश के लिए निरंतर कार्य किए जा रहे हैं उन्होंने विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि आजीविका संवर्धन हेतु विभिन्न प्रशिक्षण का आयोजन किया जा रहा है जिससे रोजगारपरक प्रशिक्षण प्राप्त कार्य आजीविका सृजन किया जा सके। इस अवसर पर ग्राम पंचायत बंजारी की मुखिया अली हसन ने डालमिया सीमेंट भारत रोहतास सीमेंट वर्क्स के अधिकारियों की प्रशंसा की और यह कहा कि यह बहुत सराहनीय कार्य है जो प्लांट द्वारा डिव्ययंगो के लिए किया गया है।