अवनीश मेहरा, डेहरी-ऑन-सोन। रोहतास जिले के डेहरी व्यवहार न्यायालय परिसर में मंगलवार को न्यायिक पदाधिकारियों के साथ विधिज्ञ संघ के अधिवक्ताओं की एक बैठक का आयोजन हुआ। जिसकी अध्यक्षता जिला एवं सत्र न्यायाधीश राजेंद्र प्रताप सिंह ने की। इस बैठक में 12 दिसंबर को यहां आयोजित होने वाले वर्चुअल राष्ट्रीय लोक अदालत पर भी चर्चा हुई। इस संबंध में विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव उमाशंकर जी ने बताया कि नालसा के निर्देश पर इस बार का लोक अदालत का आयोजन पूरी तरह वर्चुअल तरीके से होगा। इस दौरान समझौते लायक मुकदमे के पक्षकार सुलहनीय मामला में या सुलह समझौता के आधार पर अपने स्मार्टफोन का इस्तेमाल कर सकते हैं और मुकदमे में समझौता कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि सुलह योग्य मुकदमे के पक्षकार गांव के मोबाइल नंबर प्राप्त करने की प्रक्रिया चल रही है। उन्होंने यह भी बताया कि इस संबंध में अधिवक्ताओं के साथ बैठक की जा चुकी है।
गौतरलब है कि लोक अदालत के माध्यम से सुलह योग्य मामले मसलन अपराधिक वाहन दुर्घटना दावा और वाद, राजस्व वाद, बैंक ऋण बकाया, परिवारिक विवाद वाद, वन अधिनियम अंतर्गत वाद प्रतिष्ठान अधिनियम वाद सहित अन्य वादों का निपटारा दोनों पक्षों की आपसी सहमति से होता है। लोक अदालत में इस तरह के मामले का जल्द निपटारा होने के कारण यहां मुकदमों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। इस अदालत के फैसले से दोनों पक्षों में समन्वय का भी एक संदेश देने का काम लगातार हो रहा है।