
डेहरी (रोहतास) विश्व दिव्यांग दिवस के मौके पर डेहरी ऑन सोन के थाना चौक के निकट रोहतास जिला राष्ट्रीय दिव्यांग संघर्ष मोर्चा के तत्वाधान में विश्व दिव्यांग दिवस समारोह पूर्वक मनाया गया। समारोह का उद्घाटन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लोजपा (रामविलास) के वरीय नेता सह जाने माने समाजसेवी राजीव रंजन सिंह उर्फ सोनू सिंह ने किया। कार्यक्रम में राष्ट्रीय दिव्यांग संघर्ष मोर्चा रोहतास के अध्यक्ष शंकर मोहिता ने मुख्य अतिथि को शॉल एवं बुके देकर सम्मानित किया। वही मुख्य अतिथि ने सर्वप्रथम देश के प्रथम राष्ट्रपति देशरत्न डॉ राजेंद्र प्रसाद एवं क्रांतिकारी बालक वंदनीय शहीद खुदीराम बोस की जयंती पर उन्हें याद करते हुए उनके तैल चित्र पर माल्यार्पण किया। मौके पर सोनू सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि दिव्यांग जनों को समाज में सम्मान दिलाने, उन्हें आगे बढ़ने हेतु प्रेरित करने, उनके सुनहरे भविष्य के लिए कल्याणकारी योजनाओं पर विचार विमर्श करने एवं उन्हें मानसिक रूप से सफल बनाने तथा उनके प्रति समाज के अन्य लोगों में सहयोग की भावना भरने के लिए हम सभी को हमेशा तत्पर एवं प्रयासरत रहना चाहिए । इन्हीं भावनाओं को लेकर संयुक्त राष्ट्र संघ ने 3 दिसंबर को विश्व दिव्यांग दिवस के रूप में घोषित किया है।
वही समारोह में विचार विमर्श के उपरांत दिव्यांग जनों के हितों का विस्तार करने के लिए संघर्ष मोर्चा के लोगों ने अनुमंडल पदाधिकारी को भी ज्ञापन सौंपा। मौके पर अध्यक्ष राष्ट्रीय दिव्यांग संघर्ष मोर्चा ने बताया कि ज्ञापन के माध्यम से सामाजिक सुरक्षा पेंशन की राशि 400 रुपये से बढ़ाकर 2500 रुपये करने अन्य कमजोर वर्गों की तरह सशक्त दिव्यांग आयोग गठित करने तथा स्थानीय निकाय से लेकर लोकसभा तक दिव्यांग जनों के लिए चुनाव में आरक्षण देने तथा दिव्यांग जनों का राशन कार्ड निर्माण आदि सहित कई मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा गया है। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष शंकर महंता ने किया। संचालन सामाजिक कार्यकर्ता गोपाल कृष्णा राय ने की। मौके पर विशेष सलाहकार गुलाम कुंदनम, संजय त्रिवेदी, जिमित चंद्रा , मंजर खान, संतोष यादव ,मंटू निषाद सहित काफी संख्या में दिव्यांग जन मौजूद थे।