सासाराम (रोहतास) सासाराम रेलवे स्टेशन के पूरब की तरफ गया से नई दिल्ली जाने वाली महाबोधि एक्सप्रेस दुर्घटना होने से बाल-बाल बची। प्राप्त जानकारी के अनुसार महाबोधि एक्सप्रेस गया से चलकर नई दिल्ली के लिए जा रही थी किंतु सासाराम जंक्शन से पूरब अचानक ब्रेक लग जाने से महाबोधि एक्सप्रेस का 8 और 9 नवंबर के डब्बे अलग-अलग हो गए जो कि भयंकर हादसा होने से बच गया। रेलवे यातायात को पुनः सुचारु रुप से चालू करने में लगभग एक घंटे का समय लगा। जिसके चलते कुछ गाड़ियों का परिचालन अपने समय से एक से डेढ़ घंटे विलम्ब से चलीं। सूत्रों के अनुसार सासाराम से पूरब लगभग पायलट धाम के सामने यह घटना घटित हुई। रेलवे अधिकारियों की मानें तो ब्रेक पाइप में कमी होने के कारण महाबोधि एक्सप्रेस के डिब्बे अलग अलग हो गये जिसके चलते यात्रियों में अफरा-तफरी का माहौल मच गया। किंतु लगभग एक से डेढ़ घंटे बाद पुनः सुचारू रूप से गया दीनदयाल रेलखंड को चालू किया गया। जबतक रेल का परिचालन सुचारू रूप से नहीं हुआ सभी यात्री हलकान रहे।