
नोखा (रोहतास) के जी बी भी एंप्लाइज यूनियन जिला रोहतास के सभी प्रखंडों के कार्यरत कर्मियों की बैठक सर्वोदय विद्यालय नोखा के प्रांगण में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता अर्चना सिंह के द्वारा प्रारंभ की गई। बैठक में उपस्थित सदस्यों से दिनांक 12 दिसंबर 2022 को राज्य कार्यालय पटना में धरना करने के संबंध में विचार-विमर्श किया गया। बैठक में सभी कर्मियों के आम सहमति से निम्न निर्णय पारित किए गए। राज्य एंप्लाइज यूनियन पटना के बैनर के अंतर्गत दिनांक 12 दिसंबर 2022 को एक दिवसीय धरना प्रदर्शन का कार्यक्रम होगा। बार-बार विभागीय स्तर पर वेतन वृद्धि करने हेतु आवेदन पत्र देने के बावजूद भी कोई कार्यवाही नहीं करने के कारण एक दिवसीय धरना करने का निर्णय लिया गया है।