
दिनारा (रोहतास) स्वास्थ्य सेवाओं को जन जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से भारत सरकार द्वारा संचालित चिकित्सा चिकित्सक आपके द्वार कार्यक्रम के तहत प्रखंड क्षेत्र के सैसड पंचायत के मैरा गांव में शनिवार को स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में महर्षि विश्वामित्र चलंत आरोग्य वाहन के द्वारा चिकित्सकों तथा अन्य स्वास्थ्य कर्मियों की टीम ने विभिन्न रोगों से ग्रस्त लगभग 58 रोगियों को संबंधित समस्याओं पर परामर्श देते हुए मुफ्त जांच एवं मुफ्त दवा उपलब्ध कराया गया। ग्रामीण क्षेत्र में चलंत वाहन के माध्यम से उपलब्ध स्वास्थ्य सुविधाओं को देख स्थानीय लोगों में आश्चर्य एवं उत्साह दिखाई दिया और ग्रामीण पुरूष एवं महिलाओं में अपने-अपने रोगों के इलाज हेतु शिविर में पहुँचने का क्रम देर शाम तक चलता रहा। महर्षि विश्वामित्र चलंत आरोग्य वाहन के साथ डॉ शिवम शर्मा के अतिरिक्त एएनएम मंजू कुमारी, लैब टेक्नीशियन बाल्मिकी कुमार, चालक जितेंद्र कुमार ओझा उपस्थित थे। वहीं वार्ड सदस्य प्रभाकर तिवारी ग्रामीण सुदर्शन तिवारी, बशिष्ठ तिवारी, भरत तिवारी, शिवशंकर तिवारी, लक्ष्मी कांत मुकुल, जितेन्द्र तिवारी, राम आशिष पाल, लाल बिहारी पाल, सरदार पाल, सत्य नरायन राम, रामलाल राम, हीरा राम, प्रभावती देवी, रामशंकर शर्मा, भोला रजक, संजय चौधरी इत्यादि मौजूद थे।