
डिजिटल टीम, डेहरी-ऑन-सोन (रोहतास). चाहे किसी तरह का भी खेल हो खिलाड़ियों को उसे जीत लेने की कोशिश करनी चाहिए । हारे हुए ही खिलाड़ी खेल मैदान में जीतते हैं । खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए ना कि राजनीतिक भावना से । यह बातें शुक्रवार को स्थानीय राधा शांता महाविद्यालय परिसर में आयोजित वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय अंतर महाविद्यालय खो-खो प्रतियोगिता के उद्घाटन करने के बाद डेहरी के अनुमंडलधिकारी चंद्रिका अत्री ने कही । उन्होंने कहा कि खेल से खिलाड़ियों का मानसिक विकास के अलावे शारीरिक विकास भी होता है । प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच एमभी कॉलेज बक्सर और आर एस कॉलेज तिलौथू के बीच खेला गया । जिसमें एमभी कॉलेज बक्सर ने इस प्रतियोगिता के लीग मैच में आर एस कॉलेज को 08 – 05 से हराकर जगह बना ली हैं । वही बालक वर्ग से डीके कॉलेज डुमरांव ने एचडी जैन कॉलेज आरा को 19 – 05 से हराकर प्रतियोगिता में जगह बनाने में कामयाब हो गई है । इस संदर्भ में खेल शिक्षक एवं प्रतियोगिता की कमेंट्री कर रहे विनोद कुमार सिंह ने बताया कि वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय आरा अंतर महाविद्यालय खो-खो प्रतियोगिता के लीग मैच में 8 टीमें भाग लिया है । लिंग मैच में सफल प्रतिभागियों को शनिवार को सेमीफाइनल खेलाया जाएगा ।
इसमें सफल प्रतिभागियों को फाइनल मैच खेलाया जाएगा । प्रतियोगिता में रेफरी का कार्य गोलू सिंह कर रहे थे । इसके पूर्व प्रोफेसर इंदु कुमारी ने अनुमंडलधिकारी का स्वागत शौल एवं बुके देकर किया । जबकि आए हुए सभी अतिथियों का स्वागत विद्यालय के प्रचार्य डॉ अशोक कुमार सिंह ने किया । जबकि मंच का संचालन सेवानिवृत्त प्रोफ़ेसर डॉक्टर ए पी सिंह ने किया । मौके पर प्रखंड प्रमुख कामता सिंह, उप प्रमुख नागेंद्र पासवान ,प्रोफेसर नवल किशोर सिंह, सरस्वती विद्या मंदिर के प्रकल्प प्रमुख जंगलेश प्रसाद चौरसिया ,कामेश्वर सिंह ,प्रवीण दुबे ,प्रदीप दुबे सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे ।