
दरिहट। रोहतास जिले के अकोढी़गोला प्रखंड क्षेत्र के नावाडीह में स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय प्रांगण में शिक्षा में कला के अंतर्गत ” थिएटर कार्यशाला” का शुभारंभ किया गया। जिसका उद्घाटन मुड़ियार पंचायत के मुखिया श्री बीरेंद्र तिवारी ने दीप प्रज्वलित कर किया। तत्पश्चात विद्यालय के छात्र- छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना प्रस्तुत की गई। इसके बाद प्राचार्य चिंतामणि और बीके सिंह ने पुष्प-गुच्छ और मोमेंटो देकर आगत अतिथियों का स्वागत किया। खुशी, पलक, अर्चना, अंशु, प्रियांशु, साक्षी, सोनू, निहारिका, सुभद्रा, नेहा, सृष्टि, रोहित, सुधांसू, पार्थ, सोनू, अंकित के द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया एवम् जवाहर नवोदय विद्यालय का प्राचार्य चिंतामणि के द्वारा स्वागत भाषण हुआ। संजना, मुस्कान गोस्वामी, पल्लवी, रिया विश्वकर्मा, अन्नू, प्रीति के द्वारा देशभक्ति नृत्य (आजादी का अमृत महोत्सव) किया गया। श्रीमती नीरमला सिन्हा द्वारा भाषण से बच्चे प्रभावित हुए। मुख्य संयोजक सूरज प्रताप सिंह एवं सहसंयोजक प्रतीक कुमार महंत (थिएटर एसपोर्ट- बनारस हिंदू विश्वविद्यालय) संबोधन में थिएटर पर विस्तार से बताया और बच्चों को एक महीना ट्रेनिंग लेने को कहा। श्री कमलेश्वर सिंह (पीजीटी- अंग्रेजी) ने संचालन किया। राजू गुप्ता (वार्ड संघ उपाध्यक्ष), चंदन सीह यादव और दर्जनों लोग उपस्थित रहे।