
डेहरी ऑन सोन। बिहार में हो रहे नगर निकाय चुनाव में रेलवे कर्मचारियों का भी पैनी नजर है और वे उम्मीदवारों के साथ आम जनता का ध्यान भी अपने तरफ आकर्षित करने की मुहिम में जुट गए हैं। इसी के तहत आज रेलवे से मान्यताप्राप्त एक मात्र रेल संगठन ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन की बैठक यूनियन के अध्यक्ष बीरेन्द्र पासवान की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।
बैठक में हुए निर्णय की जानकारी देते हुए ईसीआरकेयू अध्यक्ष वीरेंद्र पासवान ने बताया कि डेहरी-डालमियानगर नगर परिषद के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष के साथ सम्बंधित वार्ड 11एवम 17 के लिए रेल कर्मचारी उसी उम्मीदवार को मतदान करेंगे जो रेल कॉलनियों के साथ रेल परिसर को स्वच्छ बनाने की शपथ लेंगे।
डेहरी शहर का गंदा पानी और कचरे से रेलवे का ड्रेनेज प्रणाली प्रभावित होता है।लेकिन नगरपालिका लापरवाह रहती है।कभी भी नगरपालिका ने सार्थक प्रयास नही किया कि स्वच्छ और सुन्दर रेल परिसर तथा रेल कॉलोनी बने।स्टेशन रोड में कही भी दुकानदारों को डस्टबीन नही दिए गए।जिससे सारा कचरा रेलवे के नाले में फेंका जाता है।
पासवान ने कहा कि इस चुनाव के माध्यम से रेल कर्मियों द्वारा पुरानी पेंशन योजना की मांग को आम आदमी से जोड़ने व उनका समर्थ हासिल करने का प्रयास भी किया जा रहा है। इसी के तहत आज के बैठक में यह प्रस्ताव रखा गया कि पुरानी पेंशन योजना को लागू करने के लिए जारी राष्ट्रव्यापी मुहिम को समर्थन करने और आने वाले जागरूक उम्मीदवार को हीं रेल कर्मचारी मतदान करेंगे। और यदि इन बिन्दुओं को उम्मीदवार गंभीरता से नहीं लेते हैं तो सामुहिक रूप से रेल कर्मी नोटा का प्रयोग करेंगे। विदित हो करीब चार सौ रेल आवास डेहरी डालमियानगर नगर परिषद के अंतर्गत आता है और यहां मतदाता की संख्या भी हजारों मे हैं। जहाँ आगामी 18 दिसंबर को मतदान होने वाला है।
बैठक में ईसीआरकेयू उपाध्यक्ष राजेश कुमार,संजीव पांडेय,मुकेश यादव, धर्मेंद्र कुमार सिंह,कौशल कुशवाहा,अनिल कुमार, अशोक कुमार,अमरेश यादव,दिनेश प्रसाद, विजय बहादुर, मुश्ताक अंसारी,राम लखन सिंह, विनोद कुमार, अनिल कुमार पाल,उदय कुमार, विपिन कुमार, नौशाद अंसारी,राजेन्द्र चौधरी,आलोक सिंह, वीरेंद्र कुमार, रंजीत कुमार, संजीत कुमार, संतोष कुमार,अजय कुमार गुप्ता,नीता कुमारी,मॄदुला कुमारी,धर्मेंद्र कुमार, दिनेश कुमार, रामाश्रय पासवान, ब्रह्मदेव पासवान,अजय पासवान, रेवती रमण, देवेन्द्र कुमार,विनोद शर्मा,सुरेन्द्र यादव ,जीतेन्द्र यादव, आलोक कुमार सिंह ,बबूल कुशवाहा सहित बड़ी संख्या में रेलकर्मी उपस्थित थे।