
डेहरी-ऑन-सोन (रोहतास)। रोहतास पुलिस ने यूपी (UP) के सोनभद्र के अनपरा से कुख्यात नक्सली मोहम्मद शेख अख्तर को गिरफ्तार किया है। एसपी आशीष भारती के अनुसार, 20 साल से फरार चल रहे नक्सली की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम ने स्थानीय पुलिस की मदद ली। नक्सली के उपर जिले के नौहट्टा थाने में चार मामले दर्ज है। उन्होंने कहा कि जिला को नक्सल मुक्त बनाने के लिे लगातार कार्रवाई की जा रही है। इस गिरफ्तारी से नक्सलियों का मनोबल टूटेगा औऱ जिले को नक्सल गतिविधियों से मुक्त करने में मदद मिलेगी। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार नक्सली नौहट्टा थाना क्षेत्र के नौडिहां का रहने वाले है। इसपर नौहट्टा में चार मामले में दर्ज है। इसमें हत्या, पुलि्स बल पर हमला औऱ विस्फोट करने का मामला शामिल है। उन्होंने कहा कि इन मामलों में करीब 20 साल से पुलिस उसकी तलाश कर रही थी। िगरफ्तार नक्सली पर पुलिस ने 50 हजार का इनाम घोषित कर रखा था। उन्होंने कहा कि विशेष टीम ने इसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की। जिसमें संबंधित जिला पुलिस का सहयोग मिला। उन्होंने बताया कि नक्सली के ऊपर लेवी वसूलने और अन्य संवेदनशील मामले दर्ज है।