
बिक्रमगंज प्रखंड के धावां निवासी पप्पू सिंह का भतीजा अक्षय रंजन ने सीडीएस की परीक्षा उत्तरण किया। इसके इस कामयाबी से सगे- संबंधियों सहित मित्रजनों में खुशी की लहर दौड़ गई। अक्षय रंजन के पिता श्याम रंजन सिंह दशक पूर्व बिक्रमगंज छोड़ जमशेदपुर चले गए थे। जहां उन्होंने जीविकोपार्जन का आधारशिला रखा और बच्चों के पढ़ाई के प्रति सजगता कायम किया। गृहणी पूनम सिंह के सार्थक सहयोग पर दांपत्य जीवन उम्दा रहा। 2 पुत्र रत्न प्राप्त हुए। जिसमें बड़ा पुत्र अक्षय रंजन बचपन से ही अपनी कुशाग्रता के बल पर जमशेदपुर में 1 से लेकर 12वीं तक की क्लास में अव्वल रहा। जिसके बाद संत जेवियर रांची से बीएससी की परीक्षा क्वालीफाई करने के उपरांत सीडीएस की परीक्षा में शामिल हुआ। इसका यह प्रयास रंग लाया और उसने दूसरा स्थान प्राप्त किया। बेटे के सफलता पर धामा निवासी पप्पू सिंह ने स्थानीय शहर में अपने मित्र एवं परिजनों के साथ मिठाई बांटकर खुशी का इजहार किया। अक्षय सिकंदराबाद में प्रशिक्षण प्राप्त कर फ्लाइंग ऑफिसर बनकर अपने गांव को गौरवान्वित करेगा।