
15 दिसंबर 2022 का राशिफल
पंडित सुरेश कुमार मिश्र, फलित ज्योतिषाचार्य
मेष –बाहर घूमना फिरना पार्टी और मौज मस्ती करने को संकेत मिल रहा है आपके लिए पांच शुभ है
वृष –आपसे लोग उधार मांगने वाले हैं उधार देने से परहेज करें आपके लिए लकी नंबर दो शुभ है
मिथुन –अपने ऊंचे आत्म विश्वास का आज सही इस्तेमाल करें आपके लिए लकी नंबर 3 शुभ है
कर्क -आपकी सकारात्मक सोच पुरस्कृत होगी आपके लिए लकी नंबर7शुभ है
सिंह –आज शांत और तनाव रहित रहे आपके लिए लकी नंबर5 शुभ है
कन्या –जिंदगी का भरपूर आनंद उठाने के लिए अपनी महत्वाकांक्षाओं को काबू में रखें आपके लिए लकी नंबर 8 शुभ है
तुला –ध्यान से सुकून मिलेगा अतिरिक्त धन को सुरक्षित जगह पर रखिए आप के लिए लकी नंबर 4 शुभ है
वृश्चिक- निवेश के लिए अच्छा दिन है लेकिन उचित सलाह से निवेश करें आपके लिए लकी नंबर 9 शुभ है
धनु -अपनी भावनाओं पर खास तौर पर गुस्से पर काबू रखें आपके लिए लकी नंबर 4 शुभ है
मकर -अपने भावनाओं को समझें आपके अंदर इच्छाशक्ति की कमी है आपके लिए लकी नंबर दो शुभ है
कुंभ –आपका गुस्सा दोस्तों के लिए परेशानी पैदा कर सकता है आपके लिए लकी नंबर 6 शुभ है
मीन-स्वास्थ्य के लिहाज से आपका बहुत अच्छा दिन है आपके लिए लकी नंबर 5 शुभ है