
दावथ (रोहतास) नगर पंचायत कोआथ चुनाव में पहली बार मतदान करने वाले युवा एवं युवतियों वर्ग में काफी उत्साह देखा गया। मध्य विद्यालय कोआथ के बूथ नंबर 08 एवं, उर्दू मध्य विद्यालय बूथ नंबर 03 में पहली बार मत देकर आई अंजली कुमारी, सोनी कुमारी ने कहा कि बहुत उत्साहित हूं। जो विकास के नाम पर वोट किया हूँ। मतदाता अपनी पसंद का उम्मीदवार चुनने के लिए उत्सुक नजर आए। खास युवाओं में मतदान के प्रति काफी जोश देखा गया। वे सुबह सवेरे ही मतदान करने में आगे रहे। मतदाताओं में महिला एवं युवाओं की काफी संख्या देखी गई। वहीं नवविवाहिता रागिनी कुमारी ने कहा कि कुछ समय पूर्व मेरी शादी हुई है और अपनी ससुराल में आते ही मुझे मतदान का अधिकार मिल गया। इसलिए अपनी ससुराल में पहली बार मतदान करके मैं बहुत खुश हूं। मेरी दिली इच्छा थी कि राष्ट्र के निर्माण में अपना योगदान दूं और आज पहली बार मतदान करके मेरी यह इच्छा पूरी हो गई है इसलिए मैं इतनी प्रसन्न हूँ कि बता नहीं सकती।