
दावथ (रोहतास) नगर पंचायत कोआथ चुनाव में सरकार बनाने के लिए युवाओं से लेकर बुजुर्गों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। सुबह हल्की धूप होने के बाद मौसम सुहाना होने से पोलिंग बूथों पर मतदाताओं की कतार लगनी शुरू हो गई। बुजुर्गों को परिजनों ने गोद में उठाकर पोलिंग बूथ तक लाए और वोट डलवाया। कोआथ नगर निवासी करीब 96 वर्षीय शांति कुवर ने परिजनों के सहयोग से मतदान किया। उन्होंने बताया कि हर चुनाव में मतदान किया है चाहे वह विधानसभा, लोकसभा या फिर नगर पंचायत के चुनाव हो। वहीं 89 वर्षीय रामशाबरीने भी अपने परिवार संग मतदान किया। वही एक 85 वर्षीय बुजुर्ग ने कहा कि अच्छा नेता चुनने के मतदान जरूरी है। विकास के मुद्दे को ध्यान में रखकर एक प्रत्याशी को वोट दिया है ताकि चुनकर आने के बाद वह नगर में विकास करा सके।