
नासरीगंज(रोहतास):– सासाराम फजलगंज स्टेडियम में रोहतास जिला क्रिकेट संघ के तत्वधान में 19वां सुनील ज्वाला जिला क्रिकेट लीग मैच का भव्य आयोजन किया गया।जिसका उद्घाटन जिला क्रिकेट संघ की अध्यक्षा कल्पना कुमारी,नारायण मेडिकल कॉलेज सह हस्पिटल जमुहार के एमडी त्रिविक्रम नारायण सिंह एवं टूर्नामेंट कमेटी के डायरेक्टर चन्द्रशेखर पासवान ने फीता काटकर व द्वीप प्रज्वलित कर के किया।मैच की शुरुआत स्वागत गान के द्वारा शुरू किया गया।मुख्य अतिथि के रुप में आए नारायण मेडिकल कॉलेज सह हस्पिटल के एमडी त्रिविक्रम नारायण सिंह को संघ की अध्यक्षा कल्पना कुमारी ने मोमेंटो देकर सम्मानित किया।
वहां मौजूद कमेटी के मेंबरों को मुख्य अतिथि अपने हाथों से टोकन ऑफ लव देकर हौंसला बढ़ाया।उद्घाटन मैच ग्रुप ए के एबी क्रिकेट एकेडमी और इलिट XI के बीच खेला गया।जिसमे इलिट इलेवन क्रिकेट क्लब ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लिया।टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी एबी क्रिकेट क्लब ने निर्धारित 25 ओवर के मैच में 24.3 ओवर में 139 रन बनाकर ऑल आउट हो गई।
एबी क्रिकेट के तरफ से बल्लेबाज राजीव ने 32,अंकित कुमार 24 और विशाल पाण्डेय ने 22 रन बनाये।वही ईलीट इलेवन के तरफ से गेंदबाजी करते हुए निर्भय कुमार 5 ओवर में 37 रन देकर 5 विकेट और अन्नु आशीष ने 5 ओवर ने 15 रन देकर दो विकेट लिऐ।140 रन के लक्ष्य के जवाब में खेलने उतरी इलीट इलेवन की टीम ने 24.1 ओवरों में 9 विकेट खोकर मैच अपने नाम कर लिया।इलीट इलेवन के तरफ से बल्लेबाजी करते हुए अमरजीत कुमार 57 रन,विशाल गिरी 11 रन बनाये।वही एबी क्रिकेट टीम के तरफ से गेंदबाजी करते हुए राहुल ने चार विकेट व सिधाथ ने दो विकेट लिए।इस मैच के मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार इलिट इलेवन के निर्भय कुमार को दिया गया।इस मैच में अंपायर की भूमिका में सतीश कुमार और विकास तिवारी,स्कोरर उज्जवल कुमार एवं कमेंट्री की भूमिका में छोटन कुमार थे।
मौके पर कमेटी के सचिव वैभव कुमार,उपाध्यक्ष शैलेश कुमार,टीम एसोसिएशन बनारसी दादा, जिला क्रिकेट संघ के संयुक्त सचिव सरोज कुमार उर्फ मंटू यादव,संघ के कोषाध्यक्ष रोहन कुमार मिश्रा,विकास कुमार,टूर्नामेंट कमेटी के संयुक्त सचिव सोनु कुमार,गलेक्सी कैनवेन्ट स्कूल एमडी रवि भूषण पाण्डेय,दामोदर,प्रमेन्द्र पाठक,पिंकू सिंह,ऋषि कुमार,नारेंद्र कुमार,बन्टू , आजाद खान आदि मौजूद थे।