
नासरीगंज (रोहतास) :- स्थानीय प्रखण्ड परिसर स्थित लोहिया भवन में व्यापार मण्डल चुनाव को ले सभी नामांकित प्रत्याशियों का संवीक्षा का कार्य निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ मो.जफ़र इमाम ने किया गया।इस अवसर पर उन्होंने बताया कि व्यापार मण्डल अध्यक्ष पद के लिए नामांकित सभी चार प्रत्याशियों का आवेदन स्वीकृत किया गया।वहीं सदस्य पद के लिए 11 सदस्यों ने नामांकन किया जिसमें 10 सदस्यों का आवेदन स्वीकृत किया गया जबकि एक सदस्य पद के नामांकित प्रत्याशी राम अयोध्या राम का आवेदन इनके आवेदन में अंकित आवेदक का नाम,पिता का नाम, पता आदि मतदाता सूची से नहीं मिलने के कारण रद कर दिया गया है।इस प्रकार अध्यक्ष व सदस्य पद के लिये नामांकित 15 सदस्यों में से अब 14 नामांकित प्रत्याशी चुनाव मैदान में शेष रह गये हैं।चुनाव को ले नाम वापसी व चुनाव चिन्ह का आवंटन 22 दिसबर को किया जायेगा तथा 29 दिसम्बर को चुनाव और मतगणना होगा।