
* सभा में नहीं पहुंचे भू राजस्व कर्मचारी, आवास सहायक एवं रोजगार सेवक
करगहर (रोहतास) खैरा शाहमल पंचायत के मुखिया निरंजन प्रसाद चौरसिया द्वारा पंचायत भवन पर आम सभा का आयोजन किया गया था। जिसमें मुखिया के द्वारा पंचायत में हो रहे विकास कार्यों को लेकर निम्न बिंदुओं पर विचार करने हेतु लोगों को एक दिवसीय बैठक बुलाया गया था। जिसमें सारे लोग मौजूद रहे। लेकिन कुछ ऐसे लोग है अपने मन की मनमानी शुरू से कर रहे हैं। इसी को ध्यान में रखकर वह आम सभा में उपस्थित नहीं हुए। उपस्थित नहीं होने वाले राजस्व कर्मचारी राजेश कुमार सिंह, आवास सहायक अनिल कुमार ठाकुर, रोजगार सेवक संतोषी कुमारी, तकनीकी सहायक सुनील कुमार, लेखापाल रोहित भारती, विकास मित्र रश्मि कुमारी और भी बहुत सारे कर्मचारी हैं कि कभी भी ग्रामसभा में नहीं आते हैं और ना कभी पंचायत भवन का दशा या हालात देखते हैं।
आम सभा में बैठे सभी जनता व पंचायत के तमाम लोग नाराज होकर अपने अपने घर लौट गए। लोगों ने यह भी आरोप लगाया कि मुखिया निरंजन प्रसाद चौरसिया लोगों से जबरन साइन करवा लेते हैं। कुछ झांसा देकर साइन करवा लेते हैं। यही नहीं साइन करने के बाद योजनाओं के नाम पर बैंक से रुपया निकाल लेते हैं और रुपया निकालकर योजनाओं को बलि चढ़ा देते हैं। यहां तक कि पंचायत के जो भी वार्ड सदस्य हैं या ग्रामीण जनता है न किसी प्रकार का आमसभा किया जाता है और ना ही किसी तरह से कोई सूचना दी जाती है।