
डेहरी-ऑन-सोन (रोहतास). शहर की प्रतिष्ठित संस्कृति संचेतना का प्रतिनिधि मंच सोन कला केंद्र का एक महत्वपूर्ण बैठक पानी टंकी स्थित आवासीय सन बीम पब्लिक स्कूल के सभागार में आयोजित हुआ। जिसमे पूर्व में आयोजित वृद्ध दिवस की सफलता पर समीक्षा की गई ।
साथ ही पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष आगामी पंद्रह जनवरी 2023 को स्वास्थ शिविर एवम कंबल वितरित का कार्यक्रम संस्था के अंतर्गत चल रहे संकट मोचन सहायता केंद्र के द्वारा करने का निर्णय सर्व सम्मति से लिया गया । संस्था के संरक्षक प्रसिद्ध हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ एस बी प्रसाद ने कहा कि संस्था का उद्देश्य समाज से भय, भूख और दुख को दूर करना है। गरीबों के लिए निशुल्क चिकित्सा व्यवस्था एवम कंबल वितरित किया जाएगा। संस्था के संरक्षक शिक्षाविद राजीव रंजन सिन्हा ने बताया कि संस्था सालोभर गरीबों को कूपन के द्वारा मुफ्त चिकित्सा की व्यवस्था करती है। बैठक में पारस प्रसाद, सतेंद्र गुप्ता, नंद कुमार सिंह,राजीव सिंह, जय प्रकाश मौर्य,राजू सिंह,महेंद्र राम, भोला दास, आकाश कुमार मौजूद थे।