
संवाददाता, डेहरी-ऑन-सोन (रोहतास). बस्तीपुर के आरएसके पब्लिक स्कूल में शनिवार को स्कूली बच्चों ने क्रिसमस गर्मजोशी के साथ सेलीब्रेट किया. इस दौरान कई बच्चे सांता क्लाउज बनकर लोगों का मन मोह रहे थे. स्कूल के निदेशक आनंद कुमार सिंह ने कहा कि नव वर्ष के पूर्व क्रिसमस के मौके पर सभी बच्चे काफी उत्साहित दिखे. उन्होंने कहा कि किड्स जोन के बच्चों ने केक काटकर त्योहार मनाया. उन्होंने छात्र-छात्राओं, अभिभावक और डेहरी शहर के लोगों को नव वर्ष और क्रिसमस के त्योहार की बहुत सारी शुभकामनाएं दी.
इस मौके पर स्कूल की प्राचार्या प्रेमलता शर्मा, पुजा श्रीवास्तव, श्वेता प्रकाश, सुनीता कुमारी सहित बड़ी संख्या में छात्र छात्राएं मौजूद थे.