
सासाराम (रोहतास) कनोडिया पंप स्थित संत जोसेफ स्कूल द्वारा प्रभु यीशु मसीह के जन्मोत्सव से पूर्व शनिवार को शहर में रैली निकाली। रैली को कैथोलिक चर्च फादर एडवर्ड, सिस्टर डॉक्टर अनुशीला, डायरेक्टर संतोष कुमार, प्रधानाचार्य शिवानी कुमारी, नगर थाना एएसआई ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर रवाना किया। रैली निकलने से पहले स्कूल परिसर में 10 मिनट की प्रार्थना सभा हुई। जिसमें कैथोलिक चर्च फादर एडवर्ड ने प्रार्थना सभा में सभी स्कूली बच्चों एवं शिक्षक शिक्षिकाओं को क्रिसमस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि ईश्वर को सेवा इंसान से इतना प्यार है कि उसने हमें जीवन को अच्छी तरह जीने व उसे समझने के लिए यीशु के रूप में दुनिया में अपना एकलौता पुत्र भेजा।
स्कूल डायरेक्टर संतोष कुमार ने सभी बच्चों को बड़े दिन की बधाई दी एवं मानव कल्याण के लिए दिए गए प्रभु यीशु के संदेशों को प्रसारित किया। कहा कि संत जोसेफ स्कूल में 25 दिसंबर के लिए क्रिसमस की तैयारियां पूरी कर ली गई है। जहां स्कूल के सभी अभिभावक गण को उनके बच्चे द्वारा बनाए गए प्रभु यीशु के जन्म की झांकी, गौशाला और चरवाहों का घर आदि देखने के लिए संध्या 5:00 बजे से 7:00 बजे तक आमंत्रित किया गया है। वही करोना कॉल के बाद इस वर्ष न्यू एरिया स्थित कैथोलिक चर्च में शहर वासियों के लिए इस वर्ष सुबह 10:00 बजे से संध्या 6:30 तक चर्च का गेट खुला रहेगा। जिसमें हजारों की संख्या में हर वर्ष 25 दिसंबर को लोग दर्शन करने जाते हैं। उत्सव रैली में झांकी का प्रदर्शन किया गया साथ ही साथ चौक चौराहों पर छात्र-छात्राओं ने कैरोल सिंगिंग व नृत्य प्रस्तुत कर उत्सव मनाया।
रैली संत जोसेफ स्कूल कनोडिया पंप से निकलकर परम नगर, गांधी नगर, धर्मशाला चौक से होते हुए न्यू एरिया कैथोलिक चर्च पहुंचकर संपन्न हुई। चर्च परिसर में पहुंचने पर विशेष प्रार्थना सभा हुई। प्रभु यीशु के प्रेम शांति व सद्भाव के संदेशों का वाचन कर कैरोल सॉन्ग गाए गए। बच्चों ने प्रभु यीशु के जीवन पर आधारित नृत्य नाटिका प्रस्तुत की।