
नासरीगंज (रोहतास) नगर पंचायत नासरीगंज में लगातार एक ही परिवार से लगातार पांच बार जीत दर्ज कर बड़ी उपलब्धि हासिल की है। नगर के वार्ड 04 से 2002 से 2007 तक वार्ड पार्षद संतोष कुमार, 2007 से 2012 तक वार्ड पार्षद संतोष कुमार की भाभी, वर्ष 2017 से 2022 तक संतोष कुमार व 2022 से इस बार भी संतोष कुमार ने 70 मतों से जीत हासिल कर एक इतिहास कायम की है। नगर का ऐसा पहला वार्ड जिसमे वार्ड 04 में एक ही परिवार अभी तक अपनी वर्चस्व कायम करने में सफल रहा। नगर पंचायत नासरीगंज के इतिहास में वार्ड 04 ही एक ऐसा वार्ड है जिसे जनता ने अपना भरोसा व मत देकर अभी तक अपना विश्वास जताया है। इसको लेकर नगर में कई तरह के चर्चा भी होती आ रही है। हालाकिं वार्ड 04 में कई प्रत्यशियों ने अपनी किस्मत आजमाया, लेकिन किसी ने अभी तक अपनी जगह नही बनाई। इस बार के नगर निकाय चुनाव में संतोष के प्रतिद्वंद्वी बबन कुमार सिंह 70 मतों से पीछे रह गए। इसपर नगर के कई लोगों ने खुशी जाहिर की है। खुशी जाहिर करने वालों में पूर्व मुख्य पार्षद पंकज कुमार, जदयू प्रखण्ड अध्यक्ष डॉ०अमरेंद्र कुमार, समाजसेवी नथु मियां, लालमोहर मेहता, नितेश कुमार उर्फ लड्डू, पूर्व जदयू प्रखण्ड अध्यक्ष मनोज गुप्ता, रूपेश कुमार, डॉ०प्रेम कुमार, डॉ०नौसाद अलाम, अजय कुमार, लालबाबू उर्फ संजय कुमार, ओमकार प्रसाद, डॉ०अमित कुमार, संतोष कुमार व उमेश कुमार आदि शामिल हैं।