
200 मरीजों की निःशुल्क स्वास्थ्य जांच के साथ वितरित की गई निःशुल्क दवाइयां:-
डेहरी/रोहतास
स्थानीय कटार के प्राथमिक विद्यालय में डेहरी विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक प्रत्याशी सह जन अधिकार पार्टी के प्रदेश महासचिव समीर कुमार के सौजन्य से निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया !! कार्यक्रम का उद्घाटन डेहरी प्रखण्ड के प्रखंड विकास पदाधिकारी पुरुषोत्तम त्रिवेदी, दंत चिकित्सक डॉ नवीन नटराज, हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ कुमार रोहित, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ० मधुलता एवं जेनरल फिजिसियन डॉ धर्मेंद्र शर्मा ने संयुक्त रूप से दिप प्रज्ज्वलित कर किया !! उद्घाटन के पश्चात बीडीओ ने उपस्थित ग्रामीण जनता को संबोधित करते हुए कहा कि समीर का प्रयास आमजनता के प्रति बेहद सराहनीय है, लोगो को स्वास्थ्य के प्रति सदैव सजग रहना चाहिए, बीडीओ ने कहा कि आदमी तब तक डॉक्टर के पास नही जाना चाहता जब तक कि उसकी स्वास्थ्य से जुड़ी समस्या गंभीर नही हो जाती, ऐसे में चाह कर भी डॉक्टर मरीज को स्वस्थ नही कर पाते !! बीडीओ ने कहा कि जनसरकोर के लिए नित्य समाज मे समीर के द्वारा किया गया कार्य सराहनीय है, उन्होंने समीर को माला पहनाते हुए यह वादा किया की वे सदैव जनसेवा में समीर के द्वारा किए जा रहे कार्यों में उनकी मदद करते रहेंगें !!
कार्यक्रम में कई अन्य वक्ताओं ने भी अपने संबोधन में समीर के इस प्रयास एवं उनके द्वारा सामाजिक कार्यों की खूब सराहना की !! ज्ञात हो कि समीर डेहरी विधानसभा का एक चर्चित नाम है जिसने अपने द्वारा डेहरी विधानसभा क्षेत्र की जनता के लिए किए जा रहे कार्यों में अपना योगदान दिया है, गौरतलब हो कि बिहार विधानसभा चुनाव में हार होने के बाद भी समीर ने हिम्मत नही हारी और नित्य लोगो की सेवा में लगे हुए रहते हैं !! समीर ने अतिथियों को धन्यवाद देते हुए अपने संबोधन में कहा कि जिसके इरादे बुलंद होते हैं वो बिना पद भी मजबूत होते हैं, एक कविता का जिक्र करते हुए समीर ने कहा कि चले जो आंधी हो तिनका-तिनका, बिखर जाए आशियां ग़म नही है, जो तोड़ दे मेरे हौसलों को अभी वो तूफां उठा नही है !! समीर ने आंगुतक सभी अतिथियों को अंगवस्त्र व पुष्पगुच्छ देकर उन्हें सम्मानित किया !! इस अवसर पर अधिवक्ता मनोज अज्ञानी, जीनियस कोचिंग सेंटर के चेयरमैन छठु यादव, मुन्ना दुबे, शशि मिश्रा, आयुष मेमोरियल स्कूल के निदेशक दीपक यादव, आयुष राज, जिवन ज्योति डाइग्नोस्टिक सेंटर के मैनेजिंग डायरेक्टर अनिल कुमार, नासिर खान, सैफुल हक, कुंदन खान, धीरेन्द्र रविदास सहित कई अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे !!