सासाराम (रोहतास) प्रज्ञा निकेतन विद्यालय के प्रांगण में क्रिसमस डे के दिन विद्यालय के त्रि दिवसीय वार्षिक सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम शुभारंभ संयुक्त रूप से विद्यालय के प्रबंध निदेशक डॉ० हिमांशु त्रिपाठी, प्रबंधक संजय कुमार त्रिपाठी और विद्यालय सचिव संजीव त्रिपाठी के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। तीन दिनों तक चलनेवाले इस सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना की प्रस्तुति के साथ हुई। इस अवसर पे आगत अतिथियों का स्वागत करते हुए विद्यालय के प्रबंध निदेशक ने कहा कि इस तरह के आयोजन से बच्चों के अंदर छुपी हुई रचनात्मक एवम कलात्मक क्षमता स्वाभाविक रूप से निखर के बाहर आती है और उनका आत्मविश्वास सबल होता है। इस अवसर पर विद्यालय के व्यवस्थापक इंजीनियर संजय त्रिपाठी ने कहा कि बच्चों के अंदर असीमित प्रतिभा होती है। ये कार्यक्रम छात्रों और छात्राओं द्वारा स्वनिर्देशित, स्वनिर्णित एवं स्वसंकलित होता है।
विद्यालय ऐसे कार्यक्रम के द्वारा छात्र और छात्राओं के ऐसे अवसर उपलब्ध कराता है जिससे उनकी अभिरुचि संकलन एवं नेतृत्व क्षमता विकसित और मजबूत हो और देश को प्रतिभा संपन्न राष्ट्र नायक मिले। विद्यालय के सचिव संजीव कुमार त्रिपाठी ने बच्चों के स्व प्रबन्धन की भूरी भूरी प्रशंसा की और अपने स्नेहमयी शब्दो से उनका उत्साहवर्धन किया। इस कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण गीत, संगीत, नृत्य एवं रैंपवॉक होता है। कार्यक्रम का समापन 27/12/22 को छात्रों के सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ होगा और सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन को पुरस्कृत किया जाएगा।