
सासाराम (रोहतास) स्थानीय फजलगंज स्टेडियम में रोहतास जिला क्रिकेट संघ के तत्वधान में आयोजित 19वां सुनील ज्वाला जिला क्रिकेट लीग मैच का आठवां दिन ग्रुप ए का मैच इलिट XI और डीओएस क्रिकेट अकादमी के बीच खेला गया।इलिट XI की टीम ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया।पहले बल्लेबाजी करते हुए इलिट XI ने निर्धारित 30 ओवर के मैच में 25.2 ओवर में सभी विकेट खोकर 184 रन ही बनाए।इलेट इलेवन के तरफ से बल्लेबाजी करते हुए दिपक ने 40, विशाल पाठक 26 और प्रिंस राज 20 रन बनाए।वही डीएसओ के तरफ से गेंदबाजी करते हुए अभय कुमार 4,बाबु धन 3 विकेट एवं गुड्डू कुमार 2 विकेट लिऐ। 185 रनों का लक्ष्य का पिछा करने उतरी डीओएस क्रिकेट अकादमी ने 29.5 ओवरों में 8 विकेट पर 186 रन बनाकर लक्ष्य को हाशिल कर लिया।डीओएस क्रिकेट अकादमी कि तरफ से बल्लेबाजी करते हुए आयुष कुमार 40,रितेश कुमार 33, पिंस कुमार,19 रन और अभय कुमार 18 रन बनाये।वही इलेट इलेवन के तरफ से गेंदबाजी करते हुए निर्भय कुमार 2,अन्न कमार 2 व दिपक और मनिष ने एक- एक विकेट लिए।
इस मैच का मैन ऑफ द मैच डीओएस क्रिकेट अकादमी के अभय कुमार को संघ के मेम्बर राना प्रताप सिंह ने पुरस्कृत किया।मौके पर टूर्नामेंट कमेटी के सचिव वैभव कुमार,उपाध्यक्ष शैलेश कुमार,जिला क्रिकेट संघ के संयुक्त सचिव सरोज कुमार उर्फ मंटू यादव,विकास कुमार,संघ के कोषाध्यक्ष र्रोहन कुमार मिश्रा आदि मौजूद थे।इस मैच में अंपायर की भूमिका में अलोक कुमार और कुमार कार्तिक और स्कोरर के रूप में पवन कुमार थे।