
बडहरी पुलिस ने पनैली मोड से शराबी को किया गिरफ्तार किया। शराबी और शराब विक्रेताओं की टोह मे लगी बड़हरी पुलिस ने आखिरकार एक और शराब सेवन करने वाले व्यक्ति को पीने के जुर्म में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। गिरफ्तार व्यक्ति का नाम उमेश राम पिता स्वर्गीय सूरज राम ग्राम भगवानपुर पुलिस थाना करगहर जिला रोहतास बताया जाता है। मामले की जानकारी बडहरी थाना अध्यक्ष जितेंद्र पांडेय ने दी। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति पर मध निषेध अधिनियम के तहत मुकदमा कर न्यायालय भेजा गया बाकी बचे शेष शराबी और शराब विक्रेताओं की टोह मे बड़हरी पुलिस लगी है।