
* पंचायत मे विकास के लिए वार्ड सदस्यों को दी जिम्मेवारी
करगहर (रोहतास) प्रखंड करगहर पंचायत बकसडा मुखिया गुलबासो पांडेय ने चुनाव जितने के बाद पंचायत वासियों से किए हुए वादे पर खरा उतरी। पंचायत के लोगों को खुशहाल रखने के लिए या यूं कहा जाए कि किसी प्रकार से पंचायत वासियों को कोई शिकायत का मौका ना मिले इसे ध्यान में रखते हुए बकसड़ा पंचायत के मुखिया गुलबासो पांडेय ने अपने त्याग और बलिदान का भरपूर परिचय दी हैं। तदनुसार इन्होंने पंचायत में इंदिरा आवास को चयन करने के लिए अपने सभी वार्ड सदस्यों को जिम्मेवारी सौंप दी। यह खबर हवा हवाई नहीं बल्कि पंचायत में जाकर वार्ड सदस्यों से पूछताछ के बाद ही खबर बनाया गया है। उन्होंने यहां तक बताया कि हमारे पंचायत के जितने भी वार्ड सदस्य है पंचायत के सभी गांव में इंक्वायरी कर के पता लगाएं हैं कि कौन सा व्यक्ति गरीब है किसका मिट्टी का घर है कौन असहाय बेसहारा है। मैं भी पता करती हूं और आप भी पता करो वैसे व्यक्ति को सूची में नाम दर्ज कराकर इंदिरा आवास देने का काम बकसडा पंचायत के मुखिया गुलबासो पांडेय ने की साथ ही साथ गांव में बहुत ऐसा कुआं था , जो जर्जर अवस्था में था और कचड़ों से भरा हुआ था जर्जर स्थिति के कारण अपने दशा पर आंसू बहा रहा था। लेकिन पंचायत की मुखिया गुलबासो पांडे की नजर पड़ते ही मॉडल स्कीम के तहत सारे कुए को लगभग 62000 रुपये की लागत खर्च प्रति कुआं जो 7, 8 की संख्या में था। जिसे साफ सफाई, मरम्मत करा कर उसके ऊपर लोहे की जाली लगवाई और 15 वे वित्त आयोग जल जीवन हरियाली योजना के तहत रंग रोगन पेंट पॉलिस कराकर चकाचक बना दी और सरकार के दिशा निर्देश के द्वारा पंचायत के सभी वार्ड में हो रहे सोख्ता निर्माण का कार्य भी वार्ड सदस्य को ही दे दिया गया है। स्थल चयनित कर सोख्ता निर्माण का कार्य भी करीब करीब चरम सीमा पर है और स्वच्छता अभियान के तहत पंचायत में कर्मियों की बहाली में भी वार्ड सदस्यों की भागीदारी सहमति एव सभा आयोजित कर सभी कर्मियों का चयनित किया गया है। जिसके उपरांत पंचायत वासी अपने मुखिया का प्रशंसा करते नहीं थकते हैं। इतना ही नहीं वार्ड सदस्यों की भागीदारी हेतु बकसडा पंचायत के मुखिया गुलबासो पांडे ने बेहिचक कार्य करने के लिए वार्ड सदस्यों को जिम्मेवारी भी दे रखी है और सप्ताह में हर रविवार के दिन अपने पंचायत में जाकर वार्ड सदस्यों की एक मीटिंग करती है पूरे पंचायत के लोगों की समस्या का निराकरण वार्ड सदस्यों के बताए हुए आधार पर तथा अपनी सूझबूझ से कार्य को गति देती हैं उन्होंने यहां तक बताया कि यदि कोई भी गांव का गरीब जो भी हमसे आशा उम्मीद रखा है मैं पंचायत के मुखिया होने के नाते उसे हर हाल में पूरा करुगी।