
* बालिका उच्च विद्यालय समाहुता में मनाया गया
करगहर (रोहतास) 8 फरवरी दिन रविवार को वीर बसावन बालिका उच्च विद्यालय समहुता के संस्थापक एवं पूर्व मुखिया स्वर्गीय राजा राम राय का 10 वीं पुण्यतिथि मनाया गया। मुख्य अतिथि प्रमुख प्रतिनिधि धनजी सिंह एवं विशिष्ट अतिथि कर्तव्यनिष्ठ पूर्व मुखिया अनिल कुमार राय के समक्ष कार्यक्रम का आगाज किया गया। मौके पर आए हुए सारे विद्यार्थियों को पठन-पाठन कार्य सुचारू रूप से करने तथा भविष्य में तरक्की के लिए पूर्व मुखिया अनिल राय ने आए हुए सभी विद्यार्थियों को एक एक घड़ी देकर उनका मान-सम्मान भी बढ़ाएं। अपने भाषण के संबोधन में पूर्व मुखिया अनिल कुमार राय ने बताया कि आज के जो बच्चे पढ़ रहे हैं। उन्हें समय का ध्यान नहीं रहता है। लापरवाह होते हैं समय का कीमत होता है वक्त गई तो बात गई बस वक्त की कीमत होती है। यानी जो समय चला जाता है वह दोबारा लौटकर नहीं आता है इसलिए विद्यार्थियों को चाहिए कि समय का ध्यान रखते हुए अपना कार्य स्वयं करें साथ ही साथ आए आए हुए सभी शिक्षकों को अपने कार्य को गति प्रदान करने के लिए एक-एक रजिस्टर से भी नवाजे गए फिर वही आए हुए सभी अतिथियों को फूल माला एवं अंग वस्त्र सॉल देकर सम्मानित भी किया गया। नजारा किसी मेला बाजार से कम नहीं था पुण्यतिथि के मौके पर उनके तैल चित्र पर माल्यार्पण करते हुए प्रमुख प्रतिनिधि भाव विभोर हो गए। उन्होंने यह भी बताया कि स्वर्गीय राजाराम राय का विचार धनी था अमीर गरीब सबको एक नजरों से देखते थे जिसे आज याद कर हम लोग भावविभोर हो गए। समाहुता में विद्यालय का स्थापना कर एक कीर्तिमान खड़ा कर दिया जिसे कभी भी भुलाया नहीं जा सकता है। पंचायत में जो खुशी की लहर दौड़ रही है उन्हीं की बदौलत उन्हीं की देन है उनके बताए हुए रास्तों पर हम लोग का चलना परम कर्तव्य बनता है। मौके पर उपस्थित गणमान्य लोग पूर्व सरपंच प्रतिनिधि उमाशंकर चौबे संस्थापक के सभी परिवार सहित काशीनाथ राय, विजय राय अजय राय अरुण राय तथा विद्यालय के पूर्व प्रधाना ध्यापक श्री राम वचन राय वर्तमान प्रधानाध्यापक भोला राय समस्त शिक्षक गण आदि लोग मौजूद थे।