
संवाददाता, डेहरी-ऑन-सोन (रोहतास)। आरएसके पब्लिक स्कूल बस्तीपुर में सोमवार को विद्यालय के निदेशक एवं सेक्रेटरी आनंद सिंह के नेतृत्व में अभिभावक शिक्षक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमे प्ले से लेकर दसवीं वर्ग के बच्चे अपने अभिभावक के साथ शत प्रतिशत उपस्थिति दर्ज करवाकर विद्यालय के द्वारा किये जा रहे प्रयासों को विशेष बना दिया है।अभिभावकगण इस मीटिंग के दौरान काफी हर्षित नजर आए। जिसका कारण बच्चों के निरंतर बेहतर प्रदर्शन और 90 प्रतिशत से अधिक परीक्षाफल लाना काफी सराहनीय है।
लेसन प्लान के आधार पर तैयार की उच्च शिक्षा नीति, विद्यालय के निदेशक के द्वारा समय समय पर मोटिवेशनल कॉउंसलिंग के परिणामस्वरूप कमजोर विद्यार्थियों का प्रदर्शन भी अत्यंत सराहनीय रहा। डाउट क्लास के माध्यम से विद्यार्थियों के विषय संबंधित संदेह को दूर कर दिया जाता है। जिससे विद्यालय के अतिरिक्त किसी अन्य प्रकार की ट्यूशन अथवा कोचिंग की आवश्यकता ही न रहे। इतना ही नही बल्कि परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं का अभिभावकों के द्वारा गुणवत्ता आधारित अवलोकन भी किया गया और यह पाया गया कि विद्यार्थियों में अपने प्रदर्शन को और बेहतर बनाने की उत्सुकता बढ़ी। प्रत्येक कक्षा में टॉप टेन स्थान पाने वाले विद्यार्थियों में भी अपने फोटो वाली होर्डिंग देखने का उल्लास झलक रहा था, पिछली परीक्षा से तुलनात्मक सुधार अथवा गिरावट दर्ज करने वाले विद्यार्थियों में भी भविष्य को लेकर बेहतर योजना की आवश्यकता दर्ज की गई।
उल्लेखनीय है कि आर एस के पब्लिक स्कूल रोहतास जिले में अपनी गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, मूल्य आधारित अनुशासन, संस्कार के कारण लगातार चर्चा का विषय बना हुआ है। प्रधानाचार्या प्रेमलता शर्मा ने अभिभावकों को बताया कि यह बैठक शिक्षक, छात्र और अभिभावक के संबंध को घनिष्ठ बनाता है और निरंतर बच्चे से जुड़ी जानकारियों का आदान प्रदान करना ही बच्चे की प्रगति का आधार है।
निदेशक आनंद सिंह ने कहा कि उच्चतम परीक्षा फल प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को पुरस्कृत कर उन्हें सम्मानित किया जाएगा। इस मौके पर विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाएं राज नारायण सिंह, रवि श्रीवास्तव, कुंज विकास, कौशल पांडे, सुनील प्रजापति, नीतू पांडे, नीलम उपाध्याय, सुनीता कुमारी, रोमा साहनी, प्रिया कुमारी, खुशबू, अनीता कुमारी ने अभिभावक शिक्षक बैठक में बेहतर तरीके से प्रदर्शन किया।