
करगहर (रोहतास) बाबू जगजीवन राम स्टेडिय मे स्टार क्रिकेट युवा जनशक्ति चैलेंजर ट्रॉफी के बैनर तले फाइनल क्रिकेट मैच करगहर बनाम बेलासपुर के बीच खेला गया। जिसका उद्घाटन शाहाबाद रेंज के समाजसेवी विवेक कुमार पांडेय उर्फ सोनू पांडेय के द्वारा किया गया। खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाते हुए सोनू पांडेय ने कमेटी को भरपूर मदद का आश्वासन भी दिया। अध्यक्ष मंटू गोस्वामी, उपाध्यक्ष कृष्णा कुमार गुप्ता, कोषाध्यक्ष रोहित राजा, अध्यक्षता कैरियर पॉइंट के डायरेक्टर वेद प्रकाश पांडेय ने की। वहीं मुख्य अतिथि के रूप में अजय पांडेय, संतोष पांडेय, हिमांशु पांडेय, धर्मवीर सेठ, चंदन सेठ, विशिष्ट अतिथि पूर्व उप मुखिया शैलेंद्र गुप्ता और सुनील गुप्ता एंपायर के रूप में गुड्डू खान और सत्यम पांडेय, पूर्व बीडीसी प्रत्याशी कमेंट्री हनुमान कुमार कुशवाहा ने की। बेलासपुर के कप्तान सोनल कुमार करगहर टीम के कप्तान प्रिंस कुमार तथा सभी खिलाड़ी हंटर कुमार, मोनल कुमार, रोशन कुमार, सौरभ बादल रणजीत हिमांशु प्रदीप मुकेश विभु पांडे रोहित सिंह सतीश आसिफ कमलेश बृजेश एवं रितेश भी मौजूद थे
मैच शुभारंभ होने के बाद करगहर की टीम 11 ओवर में 49 रन बनाते हुए ऑल आउट हो गई फिर वही बिलासपुर की टीम 8 विकेट के नुकसान पर 126 रन बनाकर अपनी जीत हासिल की विजेता टीम को मेडल और बहुत सारे पुरस्कार दिए गए लोगों का उत्साह देखने में ही बन रहा था सभी खिलाड़ी को खुशी का ठिकाना ना रहा।