
नासरीगंज (रोहतास) प्रखण्ड कार्यालय परिसर स्थित ई किसान भवन में शुक्रवार को आत्मा की ओर से किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन प्रखण्ड कृषि पदाधिकारी विमलेश कुमार मिश्र, आत्मा अध्यक्ष दीनदयाल सिंह व बीटीएम रंजन कुमार के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। गोष्ठी में किसानों को प्राकृतिक खेती के विषय में विस्तार रूप से बताया गया तथा किसानों को सुखाड़ जैसे हालात में आकस्मिक फसल लगाने के लिए विस्तृत जानकारी दी गई। जिससे खाली पड़े खेतों में अलग-अलग फसल उपजाई जा सके। गोष्ठी में मौके पर किसान सलाहकार अनिल सिंह, राजीव कुमार, केशव सिंह समेत बड़ी संख्या में किसान उपस्तिथ थे।