
करगहर (रोहतास) स्थानीय बाजार करगहर में गाड़ियों का तांता लगा रहता है। जिसके चलते ग्रामीणों को आने जाने में बहुत काफी परेशानी होती है। आपको बता दें कि करगहर बाजार ऐसा बाजार है जो दिन प्रतिदिन यहां जाम लगना ही लगना है। क्योंकि रोड पर गाड़ी चलने के अलावा कोई जगह बचा ही नहीं है। अगर जगह बचा भी है तो उसके दाएं और बाएं तरफ लोग अपना अपना सब्जी का दुकान लगा रखे हैं कोई छोला बेचता है तो कोई खोमचा लगाता है। ऐसे बहुत सारे फुटपाथी दुकानदार हैं जो रोड के दोनों तरफ ही अपना व्यवसाय करते है। इन लोगों को अपने काम से मतलब होता है। बहुत सारे ग्रामीण ऐसे हैं जो आने जाने में परेशानियों का सामना करते हैं। यही नहीं लोगों को चलने के लिए रोड पर जगह बचा ही नहीं हैं। रोड पर चलने को ग्रामीण मजबूर हो जाते हैं। घटना का भी शंका बनी रहती है। आए दिन दुर्घटना भी हो सकता है वाहनों का जाम प्रतिदिन लगता है। बहुत सारे ऐसे लोग हैं जो अपने काम धंधे से बाजार में अगर गाड़ी भी खड़ा करते हैं सामान लाने के लिए तो फुटपाथ की दुकानदार उनसे मारपीट करने पर उतारू हो जाते हैं। उनको हटाने लगते हैं यह समस्या बराबर बनी रहती है। ग्रामीणों ने प्रशासन, स्थानीय मुखिया व जिलाधिकारी से मिलकर समस्या से निजात पाने के लिए ग्रामीण लोग आपस में एक बैठक करने की मंत्रणा कर रहे हैं।