
शिवसागर (रोहतास) थाना के पुलिस द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर छापामारी कर पखनारी गांव से 86.2 लिटर अंग्रेजी शराब एक महेंद्रा टैक्टर, एक होंडा साइन मोटरसाइकिल के साथ सात शराब तस्कर गिरफ्तार। जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इस संबंध में थाना अध्यक्ष राकेश गोसाईं ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अंग्रेजी शराब के साथ एक बाईक एक टैक्टर के साथ सात शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है। जिनकी पहचान कन्हैया चौधरी के पुत्र जितेंद्र पटेल, ओमप्रकाश शर्मा के पुत्र राज कुमार, श्यामलाल शर्मा के पुत्र हरि कृष्णा कुमार,बबन राम के पुत्र महावीर कुमार, नन्द किशोर सिंह के पुत्र धर्मेन्द्र कुमार पांचों चेनारी थाना क्षेत्र टेकारी गांव निवासी हैं। शिवसागर थाना क्षेत्र के मोरसराय निवासी स्वर्गीय बिरेंद्र प्रसाद के पुत्र सुरज कुमार एवं जाडा बिंद के पुत्र रामू कुमार सासाराम मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के बेदा मोड़ के रूप में की गई है। पकड़ी गई एक होंडा 2साइन मोटरसाइकिल एवं एक महिंद्रा टैक्टर है साथ में 35.8 लिटर देशी लेमन ब्लू शराब एवं 50.4 लिटर 8 पिएम विसकी अंग्रेजी शराब बरामद किया गया है।