
दावथ (रोहतास) प्रखंड क्षेत्र के डेढ़गांव कोआथ पिरो पथ से जोड़ने वाला प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क, शुक्रवार की सुबह में एक पुलिया टूट कर ध्वस्त हो गया। जिससे डेढ़गांव, तिलकपुरा, रामनगर, कटैल बाल, सूर्यपुरा प्रखंड के जमुआड़ा आदि का प्रखंड कार्यालय और कोआथ बाजार से सम्पर्क टूट गया है। डेढ़गांव पंचायत के पूर्व मुखिया अवध बिहारी सिंह, सरपंच संजय कुमार, तिलकपुरा निवासी मथुरा सिंह, कटैल बाल निवासी प्रमोद भारती आदि लोगों ने बताया कि इस पुलिया के ध्वस्त होने से रोजमर्रा के सामानो की खरीदारी करने जाने के में परेशानी होगी।बाइक पार करने में भी कठिनाई है। वहीं पैक्स अध्यक्ष रणजीत सिंह ने बताया धान खरीद का समय चल रहा है। पुलिया टूटने से धान मील तक पहुंचाना मुश्किल हो गया है। वहीं पिरो,आरा जाने का रास्ता भी बंद हो गया है। लगभग पांच वर्ष पहले पीएमजीएसवाई से बना था। इसके पहले ही लगभग 20 वर्षो पहले ही पुलिया का निर्माण हुआ था।