
* डीजे बजाने पर पूर्णत: प्रतिबंध रहेगा
करगहर (रोहतास) स्थानीय थाना परिसर में सोमवार के दिन गणतंत्र दिवस व सरस्वती पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई सामाजिक कार्यकर्ता जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य व्यक्तियों ने जमकर भाग लिया प्रखंड के कोने कोने से आए हुए सभी आगंतुकों को प्रखंड विकास पदाधिकारी ने खुले शब्दों में दिशा निर्देश देते हुए बताएं कि गणतंत्र दिवस 26 जनवरी व सरस्वती पूजा के दिन आपसी भाईचारे सौहार्द शांति पूर्वक त्योहार मनाना है किसी तरह का हो हल्ला या शोर-शराबा नहीं होना चाहिए मूर्ति विसर्जन के दौरान यातायात बाधित न हो इसके लिए भी लोगों से अपील करते हुए कहा कि सावधानीपूर्वक समय अनुकूल मूर्तियों का विसर्जन कर देना होगा और डीजे बजाने पर पूर्णत प्रतिबंध रहेगा। मौके पर मौजूद अजय कुमार सोनी, शमशाद आलम, निरंजन तिवारी, सुरेंद्र तिवारी, फणींद्र कुमार सिन्हा, सुदामा पांडेय, सरपंच आशा देवी समरडीहां पंचायत, सुदामा कुमार पंच समरडिहा, रोशन कुमार सिंह, बीके कुमार, डब्ल्यू कुमार, धीरज कुमार, चंदन कुमार, बंटी कुमार, अखिलेश राय तथा थाने के अधिकारी जय किशोर सिंह, सुन देशवर दास, सबिया खातून, शंभू भगत सहित बहुत सारे गणमान्य लोग भी उपस्थित थे।