
मां जीवन का आधार है — अशोक पांडेय कल्याणी गांव में जरूरतमंदों के बीच ऊनी वस्त्र वितरण
सूर्यपुरा/दावथ (रोहतास) सूर्यपुरा प्रखंड अंतर्गत शिवोबहार पंचायत के कल्याणी गांव में दिवंगत आंगनवाडी सेविका सुशीला देवी की दूसरी पुण्यतिथि के पर सैकड़ों जरूरतमंद महिलाओं पुरुषों के बीच ऊनी वस्त्र का वितरण किया गया।जिसकी अध्यक्षता प्रखंड के जदयू के वरीय नेता विद्यानंद पांडेय ने किया जबकि मंच संचालन भाजपा युवा मोर्चा नेता अमित कुमार पांडेय एवं सत्यम ओझा ने संयुक्त रूप से किया। कार्यक्रम की शुरुआत में दिवंगत आंगनवाडी सेविका सुशीला देवी के तैल चित्र परअतिथियों ने पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया। वही कार्यक्रम उपस्थित अतिथियों को दिवंगत महिला समाज सेवी के पुत्र अमित पांडेय एवं अजीत पांडेय ने अंग वस्त्र एवं पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया। तत्पश्चात उपस्थित मठ गोठानी, अंधार, नीमा, पड़रिया सहित समस्त पंचायत के जरूरतमंद महिलाओं के बीच ऊनी शॉल का वितरण किया गया। वही कार्यक्रम में उपस्थित एमएलसी अशोक पांडेय, स्थानीय विधायक विजय कुमार मंडल ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि मानव के जीवन में मां का सबसे विशेष महत्व होता है। सभी की मां ही प्रथम गुरु एवं शिक्षक होती है जो सभी ज्ञान भरी बातों को अपने बच्चों को बताती है धन्य है वह मां जिसने ऐसे पुत्र को जन्म दिया जो अपने माता जी की पुण्यतिथि के अवसर पर जरूरतमंदों के बीच ऊनी वस्त्र आदि का वितरण कर रहे हैं। मौके वरिष्ठ नेता सुरेंद्र सिंह, पूर्व मुखिया चंद्रमा सिंह, दावथ जदयू प्रखंड अध्यक्ष अशोक चौधरी, बगीचा बाबा, पैक्स अध्यक्ष अमरेंद्र कुमार पांडेय,बीडीसी चंद्रशेखर सिंह, भाजपा युवा के सोनू पांडेय, अजय पांडेय, रंजन पांडेय, हिमांशु शांडिल्य, धर्मराज सिंह, सरपंच विजय बहादुर, ललित गिरी, बीसीओ सरोज तिवारी, विकास कुशवाहा उर्फ बंटी, बम भोले गिरी, सत्येंद्र पांडेय, मुकेश सिंह, किमनोज सिंह, चारों धाम मिश्रा, पीके मिश्रा सहित कई अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थेl