
नासरीगंज (रोहतास) अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण कार्यालय द्वारा निजी भूमि पर धनाव पंचायत के मुखिया द्वारा फेबर ब्लॉक लगाये जाने के मामले के निष्पादन से शिकायत कर्ता प्रतिवादी में हर्ष व्यपात है तथा इसके निष्पादन के लिए लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी दिलीप कुमार का आभार व्यक्त किया है।प्रखण्ड के धनाव गांव के निवासी सह प्रतिवादी शमशुद्दीन खान ने बताया कि उनके निजी जमीन पर फेवर ग्राम पंचायत द्वारा जबरन बिना पूछे विगत वर्ष लगाकर नली गली योजना के अंतर्गत गली निर्माण का रूप दे दिया था। जिसकी शिकायत उन्होंने अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी के कार्यालय में विगत 13 जून को किया था। उनके आवेदन के आलोक में लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी ने नासरीगंज सीओ औऱ बीडीओ को जांच कर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया था। निर्देश के आलोक में राजस्व पदाधिकारी एवं आंचलाधिकारी ने मापी वाद संख्या 50/2022-23 पेश कर यह सिद्ध किया कि उक्त भूमि प्रतिवादी की निजी है। जांचोपरांत लोक शिकायत पदाधिकारी ने नासरीगंज बीडीओ व सीओ को उक्त भूमि से फेबर ब्लॉक निर्माण हटाने का निर्देश दिया निर्देश के आलोक में उक्त पंचायत के उक्त गांव की गली जो निजी भूमि पर निर्मित थी। उस पर से फेवर ब्लॉक हटवाया और प्रतिवादी को अपनी भूमि की घेराबंदी का निर्देश दिया। उक्त निर्देश से प्रसन्न हो प्रतिवादी ने अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सच्चाई की जीत सदा होती है। ग्राम पंचायत ने दबंगई दिखाते हुए उनकी भूमि पर गली का निर्माण कर दिया था।