
बिक्रमगंज (रोहतास) शहर के आस्था व विश्वास के प्रतीक मनोकामना को पूर्ण करने वाली मां आस्कामिनी के छत्रछाया में मंदिर परिसर के समीप रविवार को माउंट कार्मेल स्मार्ट किड्स स्कूल का हुआ शुभारंभ, स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर दर्शकों का मन मोह लिया। जिस कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि काराकाट विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी, समाजसेवी सह राष्ट्रीय जनता दल के वरीय नेता मुन्ना राय, विद्यालय के निदेशक अभय सिंह व अन्य गणमान्य लोगों के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर व फीता काटकर किया गया। उसके उपरांत विद्यालय परिवार की ओर से कार्यक्रम में आए हुए मुख्य अतिथि सहित अन्य गणमान्य लोगों को जल जीवन हरियाली के तहत पौधा भेंट किया गया। साथ ही साथ अंगवस्त्र से भी सम्मानित किया गया। तत्पश्चात स्कूली बच्चियों ने आए हुए अतिथियों का स्वागत गान से अभिवादन किया। कार्यक्रम में उपस्थित अभिभावकों, शिक्षक- शिक्षिकाओं एवं छात्र- छात्राओं को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि श्री राय ने कहा कि शिक्षा एवं संस्कार एक दूसरे के पूरक है। इसलिए आप सब अपने बच्चों में संस्कार दे, तभी आपके संतान शिक्षा जगत के हर क्षेत्र की ओर अग्रसर होंगे। सांस्कृतिक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विशिष्ट अतिथि द डीपीएस स्कूल के निदेशक सह शिक्षाविद अखिलेश कुमार सिंह ने कहा कि हम सभी अभिभावक अपने बच्चों को किसी भी बात में बार-बार इडियट कहकर संबोधित करते हैं, वही इडियट के जगह आप सब अपने बच्चों को इंटेलिजेंट कहे तो आपका बच्चा एक अच्छा व सफल इंसान बन सकता है।