
आज दिनांक 19 फरवरी 2023 राशिफल
पंडित सुरेश शास्त्री जी महाराज, फलित ज्योतिषाचर्य
मेष अपने माता-पिता का स्वास्थ्य पर ध्यान देने की जरूरत है आपके लिए कैसी रंग शुभ है
वृष आज आपको अपनों से धोखा मिल सकता है आपके लिए नीला रंग शुभ है
मिथुन माता-पिता से पूछ कर काम करें उत्तम होगा आपके लिए पीला रंग शुभ है
कर्क अपने पार्टनर को आप के प्रति सम्मान बढ़ेगा आपके लिए गुलाबी रंग शुभ है
सिंह आज आपके भाग में परिवर्तन होगा आपके लिए भूरा रंग शुभ है
कन्या किसी प्रोजेक्ट में काम कर रहे हैं तो हानि हो सकती है आप के लिए ग्रे रंग शुभ है
तुला अपने परिवार को किसी चीज को लेकर खुशी मिलेगी आपके लिए मेहरून रंग शुभ है
वृश्चिक आपके दोस्तों के प्रेम में बढ़ोतरी होगी आपकी आसमानी रंग शुभ है
धनु आज नए दोस्त मिलेंगे आपके लिए संतरी रंग शुभ है
मकर आज अपने मित्रों से भरपूर सहयोग मिलेगा आपके लिए हरा रंग शुभ है
कुंभ व्यापार में नई साझेदारी आ पड़ेगी आपके लिए श्वेत रंग शुभ है
मीन आज के दिन स्वयं का आत्म निरीक्षण करेंगे आप के लिए स्लेटी रंग शुभ है