
करगहर (रोहतास) प्रखंड क्षेत्र के बकसडा पंचायत के भगवानपुर गांव में शिवरात्रि के पावन बेला में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन पंचायत के मुखिया गुलबासो पांडेय ने की। अपने भाषण के संबोधन में मुखिया गुलबासो पांडेय ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम से क्षेत्र के युवाओं एवं समाज में अच्छा संदेश जाता है। कार्यक्रम के दौरान समाज में फैले हुए बुराइयों को दूर किया जा सकता है। आप सभी लोग ऐसे कार्यक्रम कीजिए ताकि समाज में फैले बुराइयों कुरीतियों को दूर किया जा सके। हम आप सभी को हर तरह से सहयोग करने के लिए तैयार है। यही नहीं मंच पर उपस्थित सभी अतिथियों को अंग वस्त्र एवं फूल माला देकर मान सम्मान भी बढ़ाया गया। मौके पर उपस्थित पूर्व मुखिया प्रतिनिधि मुस्ताक अंसारी, पूर्व बीडीसी प्रतिनिधि सुरेंद्र सिंह, शशिकांत सिंह, विजेंद्र सिंह, अनिल सिंह सहित काफी संख्या में ग्रामीण जनता मौजूद थे।