
नौहट्टा ।
चुटिया थाना क्षेत्र के तिलोखर गांधी मैदान मे टीपीएल प्रीमीयर लीग क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। शनिवार को टूर्नामेंट का फाइनल मैच पड़रिया के बाबा एलेवन क्रिकेट टीम व डुमरसोता (झारखंड) स्टार क्रिकेट क्लब के बीच मैच खेला गया। जिसमें पड़रिया की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। जिसमें पूरे 20 ओवर खेलते हुए 127 रन का लक्ष्य रखा डूमर सोता झारखंड की टीम 10 ओवर में 52 रन बनाकर आउट हो गया । पड़रिया टीम ने पचहत्तर रन से जीत हासिल कर शिल्ड पर कब्जा जमा लिया। आदित्य को हेट्रीक विकेट लेने पर मैन आॅफ द मैच घोषित किया गया। मौके पर थानाध्यक्ष मंगल सिंह रामपुकार साह बसंत मिश्र हरिशंकर मिश्र, भगवान मिश्र, मुकेश मिश्र राजेश यादव अभिषेक भोलू राहुल आदि थे।