
बिक्रमगंज(रोहतास)। होली मिलन समारोह आपसी भाईचारा, प्रेम और सौहार्द का प्रतीक है । ऐसे समारोह के आयोजन से आपस में मिलने व जुलने का मौका मिलता है , जिससे संबंध और प्रगाढ़ बनते हैं । उक्त बातें काराकाट प्रखंड के ग्राम पंचायत मोथा निज ग्राम काली मंदिर के परिसर में अखिल भारतीय सामाजिक न्याय मोर्चा के तत्वावधान में आयोजित होली मिलन समारोह में मुख्य अतिथि भारत सरकार के पूर्व मंत्री डॉ कांति सिंह ने कही । समारोह में उपस्थित स्वजातीय बंधुओं ने एक दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी । समारोह में उपस्थित व्यासों ने अपने गायकी से सभी श्रोताओं का मन मोह लिया । उक्त दौरान व्यासों के गीत पर जमकर अबीर गुलाल उड़े । वही डॉ मुकेश कुमार यादव के भक्ति संगीत ”मंगल भवन अमंगल हारी” की प्रस्तुति ने पूरे माहौल को भक्तिमय बना दिया ।समारोह में मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री डॉ कांति सिंह , पूर्व विधायक राजेश्वर राज , डॉ नागेंद्र झा महिला महाविद्यालय प्राचार्य डॉ अमरेंद्र मिश्रा , शिशु शिक्षा मंदिर काराकाट निदेशक प्रोफेसर सुरेश तिवारी , राष्ट्रीय प्रवक्ता दिनेश कुमार सिंह , राष्ट्रीय महासचिव अभय झा , मॉडल चिल्ड्रेन स्कूल निदेशक मोहम्मद अयूब खान , मोथा पैक्स अध्यक्ष कामेश्वर सिंह सहित अन्य गणमान्य लोगों को अखिल भारतीय सामाजिक न्याय मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अर्जुन गुप्ता के द्वारा अंगवस्त्र से सम्मानित किया गया । मौके पर एपीएस स्कूल बुढ़वल गोराड़ी के निदेशक अविनाश कुमार सिंह , नागेश्वर तिवारी , शिक्षक अनिल कुमार पासवान सहित सभी दलों के जनप्रतिनिधि लोग उपस्थित थे ।