
पंडित सुरेश शास्त्री जी महाराज, फलित ज्योतिषाचार्य
मेष आज का दिन संपूर्ण शांति प्रदान करने वाला होगा आपके लिए 3 अंक शुभ है
वृष आज महत्वपूर्ण निर्णय ले सकते हैं आपके लिए 6अंक शुभ है
मिथुन आज खर्चा थोड़ा ज्यादा हो सकता है आपके लिए 7 अंक शुभ है
कर्क कुछ जरूरी योजनाएं क्रियान्वित होंगी आपके लिए 2 अंक शुभ है
सिंह काम का दबाव तनाव की वजह बन सकता है आपके लिए 8 अंक शुभ है
कन्या भ्रम और निराशा से बचने की कोशिश करें आपके लिए एक अंक शुभ है
तुला अपने मानसिक स्वास्थ्य पर ध्यान देने की जरूरत है आपके लिए 5 अंक शुभ है
वृश्चिक दुविधा के चलते असमंजस में फंस सकते हैं आपके लिए 9 अंक शुभ है
धनु कुछ नई चीज खरीद सकते हैं आपके लिए 3 अंक शुभ है
मकर निडरता का गुण मानसिक क्षमताओं में इजाफा होगा आपके लिए 7 अंक शुभ है
कुंभ सब काम होते हुए नजर आ रहा है आपके लिए 6अंक शुभ है
मीन बाहर जाने का प्लान बन सकता है आपके लिए 8 अंक शुभ है