डिजिटल टीम, नई दिल्ली। रेलवे बोर्ड के नए चेयरमैन और सीईओ के तौर पर 1978 बैच के स्पेशल क्लास रेलवे अप्रेंटिस अधिकारी (SCRA)सुनीत शर्मा की नियुक्ति हुई है। फिलहाल वो पूर्वोत्तर रेलवे के जनरल मैनेजर के तौर पर कार्यरत हैं। शर्मा के पास भारतीय रेलवे के तकनीकि और कई अन्य क्षेत्रों में विशेषज्ञता हासिल है।वे भारतीय रेल में जोनल कार्यालयों के अलावा वर्कशॉप और डीजल लोको शेड में भी काम कर चुके हैं। भारतीय रेल में उनका 34 साल तक काम करने का अनुभव रहा है। भारतीय रेल में विभिन्न प्रशासनिक सुधारों को शुरू करने के अलावा नए मानक स्थापित करने के लिए जाना जाता है। रेलवे के आधुनिकीकरण के साथ-साथ ऊर्जा के संरक्षण और पर्यावरण के संरक्षण में उनका बड़ा योगदान है। डीजल लोकोमोटिव वर्क्स, वाराणसी में काम करते हुए उन्होंने भारतीय रेलवे के 100% विद्युतीकरण के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए डीजल इंजनों को इलेक्ट्रिक लोकोमोटिव के रूपांतरण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।
कर्मचारी संगठनों ने दी बधाई
नए चेयरमेन की नियुक्ति पर कर्मचारी संगठनों ने भी बधाई दी है. जिनमें ईसीआरकेयू के केंद्रीय महामंत्री एसएनपी श्रीवास्तव, केंद्रीय सहायक महामंत्री रमेश चंद्रा, संगठन मंत्री बीबी पासवान, केंद्रीय कार्यकारी अध्यक्ष मिथलेश कुमार, केंद्रीय उपाध्यक्ष केदार प्रसाद, ईसीआरकेयू के डेहरी शाखा सचिव एसपी सिंह, संयुक्त सचिव एके सिन्हा, गया शाखा के सचिव विजय कुमार, डीडीयू शाखा सचिव सुल्तान अहमद, श्रीराम सिंह और एसपी सिंहा शामिल हैं.